बुलंदशहर के शिकारपुर CHC अस्पताल से लापरवाही की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। गर्मी के इस भीषण दौर में जहां पानी जिंदगी की सबसे जरूरी जरूरत बन चुका है, वहीं अस्पताल में लगा वाटर कूलर हफ्तों से खराब पड़ा है। मरीज और उनके परिजन पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन न प्रशासन सुन रहा है और न अस्पताल प्रबंधन कोई कार्रवाई कर रहा है। क्या सरकारी अस्पतालों की यही स्थिति है?
पूरा सच जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें और अपनी राय जरूर साझा करें।
#bulandshahrnews #Shikarpurchc #hospitalnegligence #WaterCoolerIssue #healthsystems #publichealth #upnews #गर्मी_में_प्यास #सरकारी_अस्पताल #janhitmejaari










