बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस और एसओजी टीम की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। चोरी और लूट के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर आमिर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। आमिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी रामगढ़ी गेट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आभूषण, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। आमिर पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने दी पूरी जानकारी।
#bulandshahrnews #KhujraEncounter #GangsterArrested #UPPolice#upnews CrimeNews #AamirEncounter #SOGTeam #PoliceActiom #breakingnews #bulandshahrbreaking #UPCrimeControl #lawandorder #PoliceMuktiBhed #gangsternews










