बुलंदशहर- कावड़ यात्रा की तैयारी का जायजा लेने खुद सड़कों पर उतरे एसएसपी।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने 21 किलोमीटर पैदल चलकर जाना कावड़ियों का हाल।
वही कावड़ियों को अगले कैंप की भी दी जानकारी जबकि स्वास्थ्य विभाग के कैंप भी कावड़ मार्गों पर एक्टिव।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कावड़ मार्गों पर 200 पुलिस मोबाइल वैन एक्टिव।
पूरे कावड़ मार्गो पर 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से कंट्रोल रूम में निगरानी।
सभी कावड़ मार्गों पर बिजली की प्रॉपर व्यवस्था की गई वहीं गंगा घाट पर सुरक्षा के खड़े इंतजाम।
सुरक्षा व्यवस्था में होमगार्ड से लेकर स्थानीय पुलिस व पीएसी के जवान और भारी मात्रा में सुरक्षा बल कावड़ मार्गों पर तैनात।
जनपद के कई रूटों का कर रखा है डायवर्सन, तो वहीं कई रोड़ों को कर रखा है वन वे।
कावड़ लाने वाले किसी भी श्रद्धालु को नहीं होनी चाहिए कोई भी परेशानी।










