ट्रक ने चारे से भरी ट्राली में मारी जोरदार टक्कर
लखीमपुर खीरी
एक बार भीषण सड़क हादसा हुआ है जानकारी के अनुसार
लखीमपुर खीरी की कोतवाली पसगवां क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर निकट ओवरब्रिज से पहले एक टैक्टर ट्राली को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की टैक्टर चकनाचूर हो गया टैक्टर ट्राली में हरा चारा भरा हुआ था ट्रक सीतापुर की तरफ से शाहजहांपुर की तरफ जा रहा था टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन गहरी खाई में जा गिरे यह घटना जंगबहादुरगंज बाईपास के पास हुआ सुबह करीब 5 बजे आशंका जताई जा रही है यह हादसा नींद की वजह से हुआ है घटना में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी पसगवां भेजा गया है जहां पर इलाज चल रहा है।










