बांदा में बड़ा चोरी कांड! छत तोड़कर घर में घुसे चोर, जेवर-नगदी लेकर फरार | STV News

📍 बांदा से बड़ी खबर:
शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकरनगर (कालू कुंआ चौकी) में एक खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया।
अधिक जलभराव से परेशान होकर परिवार दूसरे घर में रहने चला गया था। इसी बीच चोर छत की रेलिंग तोड़कर पानी की सटक के सहारे घर में दाखिल हुए और दर्जनों ताले तोड़ते हुए जेवर, नगदी और गृहस्थी का कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

परिजनों के मुताबिक, बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, जिससे वे अस्थायी रूप से घर छोड़कर चले गए थे।
पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

🧾 मुख्य बिंदु:
🔹 चोरी छत की रेलिंग तोड़कर की गई
🔹 दर्जनों ताले तोड़े गए
🔹 जेवर, कैश और गृहस्थी का सामान गायब
🔹 परिवार जलभराव से परेशान होकर घर छोड़ चुका था
🔹 पुलिस जांच जारी

📡 STV NEWS आपके लिए लाता है हर ज़िले की सबसे बड़ी और सच्ची खबरें — जुड़े रहिए!

#bandanews #BandaTheftCase #upcrimenews #BandaBurglary #stvnews #breakingnews #ShankarnagarTheft #uttarpradeshcrime #BurglaryInBanda #hindinews #viralnews #upnews

Translate »
Need Help?