मिर्जापुर: गंगा की बाढ़ ने छीनी दो मासूम जिंदगियां, कछवा क्षेत्र में छाया मातम

मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र अंतर्गत बजहा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबकर दो किशोरों की मौत हो गई। मृतक दोनों किशोर – प्रीतम यादव और गणेश यादव – कक्षा 11 के छात्र थे और आपस में गहरे मित्र थे। यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर गई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
STV NEWS आपसे अपील करता है – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें, बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें।

#MirzapurNews #Kachhwa #GangaFlood #बाढ़_की_दुर्घटना #PritamYadav #GaneshYadav #MirzapurTragedy #GangaRiver #MirzapurToday #UPNews #HindiNews #HeartbreakingNews #STVNews #बिहार_यूपी_समाचार

Translate »
Need Help?