बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में SDM दीपक पाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव भटपुरा की कोटेदार रेखा देवी का कोटा निलंबित कर दिया। डीलर पर राशन कम देने और नशे की हालत में कार्ड धारकों से अभद्रता करने के आरोप लगे थे। आपूर्ति निरीक्षक की जांच में शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।
👉 क्या गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों पर अब लगाम लगेगी?
👉 देखिए पूरी रिपोर्ट STV News पर।
#bulandshahrnews #stvnews #rationdealer #SDMBulandshahr #uttarpradeshnews #breakingnews #rationscam #upnews










