मथुरा: बाढ़ से जलमग्न केशीघाट, DM ने किया निरीक्षण – श्रद्धालुओं से की अपील

मथुरा में लगातार बारिश और अपस्ट्रीम क्षेत्रों से बढ़े जल प्रवाह के चलते यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वृंदावन का प्रसिद्ध केशीघाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व ADM डॉ. पंकज कुमार ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
DM ने श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी के समीप न जाएं और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहें।

#mathuranews #vrindavan #keshighat #floodalert #yamunariver #MathuraFlood #uttarpradeshnews #breakingnews #stvnews

Translate »
Need Help?