श्रावस्ती में यूरिया की किल्लत | किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं मिला खाद | STV News

श्रावस्ती जिले से आई इस बड़ी खबर ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यूरिया खाद की भारी किल्लत के कारण किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं।

👉 सिरसिया ब्लॉक की लालपुर अयोध्या सहकारी समिति पर शनिवार को हालात इतने बिगड़ गए कि किसानों को सुबह से इंतज़ार करने के बावजूद दोपहर बाद वितरण बंद कर दिया गया।
👉 किसानों का आरोप है कि समिति कर्मचारी अपने परिचितों को अंदर से पर्ची काटकर खाद दे रहे हैं, जबकि आम किसान ठगा रह गया।
👉 समिति सचिव का कहना है कि खाद उपलब्ध थी, लेकिन भीड़ और पुलिस बल की कमी के कारण वितरण रोकना पड़ा।

किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद नहीं मिली तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

📺 देखिए STV India News की यह खास रिपोर्ट और जानिए किसानों की जमीनी हकीकत।
👉 STV India News – खबर यूपी की, आपकी आवाज़।

#STVIndiaNews #ShravastiNews #KisanSamasya #YuriaKhilat #UPKisan #GroundReport #KisanAndolan #UPNews #KisanKiAwaaz #KhuliPolKhabar #RealNewsUP #KhabarYUPKi

Translate »
Need Help?