बुलन्दशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मौहमदाबाद में देर रात बड़ा हादसा हुआ। आबादी में हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से किसान मुबारक की दो भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन्-फानन में बिजलीघर को सूचित कर सप्लाई बंद कराई।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ। समय रहते हाईटेंशन लाइन को आबादी से शिफ्ट नहीं किया गया, जिसकी वजह से ये घटना घटी। इस हादसे के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है।
देखिए पूरी रिपोर्ट STV News पर।
#bulandshahrnews #breakingnews #stvnews #uttarpradeshnews #electricitydepartment #HighTensionWire #bulandshahrnews #upnews #ग्रामीणसमस्या #विद्युतविभाग










