आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने नकली दवाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 60 करोड़ से ज्यादा की अवैध दवाओं का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में करीब 80 लाख रुपये की नकली Allegra 120mg समेत कई दवाएं जब्त की गई हैं।
इस गिरोह का मास्टरमाइंड हिमांशु अग्रवाल बताया जा रहा है, जिसे दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि आगरा, कानपुर और लखनऊ तक नकली दवाओं का यह नेटवर्क फैला हुआ था।
कार्रवाई के दौरान करीब 10 करोड़ की संदिग्ध दवाएं और 4.50 लाख की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की गई हैं। विभाग ने सभी दवाओं के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह विदेशी ब्रांड की दवाओं की नकली कॉपी बनाकर उन्हें मार्केट में बेच रहा था, जिससे लोगों की जान पर सीधा खतरा मंडरा रहा था।
विशेष सचिव रेखा एस चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस नेटवर्क से बड़े माफियाओं के नाम भी सामने आए हैं और आगे की जांच जारी है।
#agranews #fakemedicines #breakingnews #upnews #drugmafia #agracrimenews #LucknowFSDA #IllegalMedicines










