बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आई है। नगर कोतवाली पुलिस ने रात में बसों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 बैटरी, 5 अदद चाकू और एक वैगनआर कार बरामद की है। सरगना सरफ़राज के खिलाफ पहले से ही 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपी आबिद, रिज़वान, सुहैल और आसिफ पर भी कई केस दर्ज हैं।
सभी आरोपी दिल्ली और गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं और कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए सभी शातिर अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
#bulandshahrnews #crimenews #BatteryTheft #uppolice #bulandshahrcrime #breakingnews #upnews #crimecontrol










