उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू कस्बे से शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय, पहासू के मासूम बच्चे सुबह 8:15 बजे तक स्कूल के बंद गेट के बाहर खड़े रहे और अध्यापकों का इंतजार करते दिखाई दिए। जबकि नियमों के अनुसार विद्यालय सुबह 8:00 बजे तक खुल जाना चाहिए था। लेकिन तय समय से 15 मिनट बाद भी स्कूल का गेट बंद रहना न सिर्फ अध्यापकों की लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि यह छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
वायरल वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद यह तेजी से फैल गया और अब यह शिक्षा विभाग की कार्यशैली की पोल खोल रहा है। छोटे मासूम बच्चे गेट के बाहर खड़े होकर अध्यापकों का इंतजार कर रहे थे, जिनकी मासूमियत और लाचारी इस वीडियो में साफ दिखाई दे रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल का समय सुबह 8 बजे तय है तो बच्चों को यूं गेट पर इंतजार कराना बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया है।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था और अध्यापकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर इसी तरह बच्चों को समय पर शिक्षा और सुरक्षा नहीं मिलेगी तो यह प्रदेश की शिक्षा प्रणाली की नींव को कमजोर कर सकता है। वायरल वीडियो ने अधिकारियों को भी चौकन्ना कर दिया है और अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।
#bulandshahr #hathras #schoolnegligence #primaryschool #educationsystem #viralvideo #studentsafety #upnews #TeacherNegligence #breakingnews










