बलरामपुर: अमन लॉज व मंगल गेस्ट हाउस में छापेमारी, 4 पुरुष व 4 महिला देह व्यापार में गिरफ्तार

बलरामपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अमन लॉज और मंगल गेस्ट हाउस में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के धंधे पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। छापेमारी के दौरान 4 पुरुष और 4 महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और महिला थाना प्रभारी पूनम यादव अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित अमन लॉज और टीटू सिनेमा के पास मंगल गेस्ट हाउस में अनैतिक धंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही दबिश दी गई और पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ललिया द्वारा की जा रही है।
👉 पूरी जानकारी और ताज़ा अपडेट्स देखने के लिए जुड़े रहिए STV News के साथ।

#BalrampurNews #UPPolice #SexRacket #Prostitution #BreakingNews #CrimeNews #UPCrime #PoliceAction #NewsUpdate

Translate »
Need Help?