बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 37 एटीएम कार्ड, भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, अवैध असलाह, चाकू, एक वर्ना कार और बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मुज़फ्फरनगर के चरथावल निवासी अमित, अनिल और श्रवण बताए जा रहे हैं।
ये शातिर ठग एटीएम बूथ पर मदद का झांसा देकर लोगों के कार्ड बदल देते थे और उसके बाद खातों से मोटी रकम निकाल लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बुलंदशहर और बरेली जिले में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में एटीएम फ्रॉड गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है।
बाईट: भास्कर मिश्रा (सीओ सिकन्द्राबाद)
#Bulandshahr #UttarPradeshPolice #ATMCardFraud #CrimeNews #UPBreaking #PoliceAction #FraudCase #BulandshahrNews










