बुलंदशहर में पर्यावरण प्रदूषण की बड़ी लापरवाही सामने आई है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जालखेड़ा नहर किनारे बने मिक्सर प्लांट की चिमनी से लगातार काला धुआं उड़ रहा है। यह जहरीला धुंआ आसपास के ग्रामीण इलाकों और सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोग सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रदूषण विभाग और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लगातार फैलते धुंए से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।
#बुलंदशहर #प्रदूषण #Pollution #मिक्सरप्लांट #धुआंप्रदूषण #जालखेड़ा #BreakingNews #EnvironmentalIssue #UPNews #STVNew










