खिरकिया में सियासी घमासान: नगर परिषद अध्यक्ष को हटाने का विरोध तेज

हरदा जिले के खिरकिया नगर परिषद में बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा संगठन और पार्षदों के दबाव में जिला अध्यक्ष ने नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा से इस्तीफे की मांग की है। वहीं नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता उनके समर्थन में उतर आए हैं। नारमदेव धर्मशाला में हुई बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि अध्यक्ष को हटाया गया तो नगर बंद और आंदोलन का ऐलान होगा।

#HardaNews #Khirkiya #PoliticalCrisis #BJP #IndrajitKaurKhanuja #MadhyaPradeshNews #NagarParishad #LocalPolitics

Translate »
Need Help?