बुलंदशहर: 24 घंटे में पुलिस ने 197 एनबीडब्ल्यू वारंटी किए गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप

बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर — जनपद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ा अभियान चलाकर 197 एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार किए हैं।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में चली इस कार्रवाई में उन अपराधियों को पकड़ा गया जो लंबे समय से पुलिस और कोर्ट से फरार चल रहे थे।
पुलिस लाइन में पेश किए गए सभी आरोपी गंभीर मामलों में वांछित थे।
👉 बाइट: दिनेश कुमार सिंह (एसएसपी बुलंदशहर)

#Bulandshahr #PoliceAction #NBWWarrants #BulandshahrPolice #STVNews #BreakingNews #CrimeUpdate #UttarPradesh #LawAndOrder #SSPDineshKumarSingh

Translate »
Need Help?