बुलंदशहर: ग्रामीण मुद्दों पर किसानों और स्थानीय नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, सड़क और सर्किल रेट वृद्धि की रखी मांग

बुलंदशहर, 6 अक्टूबर 2025 (STV न्यूज):
शिकारपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर किसानों और स्थानीय नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष रोहतास चौधरी ने किया, जिसे दोपहर 12 बजे उपजिलाधिकारी शिकारपुर को सौंपा गया।

ज्ञापन में ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट, बनवारीपुर और आसपास के गांवों की प्रमुख समस्याएं शामिल थीं। इनमें सर्किल रेट बढ़ाने, सड़क निर्माण, सहकारी समिति में खाद वितरण की अनियमितताओं, वोटर लिस्ट सुधार, खेल सुविधाओं का विकास और श्मशान घाट की व्यवस्था जैसी मांगें प्रमुख रहीं।

मुख्य मांगों में किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद गंगा एक्सप्रेसवे से प्रभावित गांवों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए, जिससे जमीन अधिग्रहण में किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा। किसानों ने उपजिलाधिकारी शिकारपुर से जल्द सर्वे कराकर सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की।

दूसरी बड़ी समस्या गांव बनवारीपुर की सड़कों की खराब स्थिति बताई गई, जहां बारिश के दिनों में जलभराव से ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी होती है।

सहकारी समिति से जुड़ी शिकायतों में ग्रामीणों ने अकाउंटेंट विनोद कुमार (सचिव चार्ज) पर आरोप लगाया कि वे खाद का वितरण समिति से न करके अपने गांव धतूरी में करते हैं, ओवर रेट लेते हैं और फर्जी एंट्री करते हैं। ग्रामीणों ने जिला कृषि अधिकारी से जांच की मांग की।

इसके अलावा, मिनी स्टेडियम, पशु अस्पताल और गौशाला निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। श्मशान घाटों पर पीने के पानी, टीन शेड और बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं विकसित करने की भी मांग उठाई गई।

इस मौके पर चौधरी कुलदीप गुड्डू, रोहित चौधरी, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र चौधरी और पवन फौजी समेत कई ग्रामीण नेता मौजूद रहे।

Translate »
Need Help?