पत्रकार समारोह 2025 व STV INDIA NEWS प्रोमो का किया गया आयोजन
हम आपको बता देंगे सारा मामला बुलंदशहर जिले की तहसील सियाना क्षेत्र के गांव चितसोना अलीपुर का है जहा गाँव चितसोना अलीपुर मे पत्रकार समारोह प्रोग्राम व STV INDIA NEWS प्रोमो का आयोजन किया गया ,जिसमे जिले व क्षेत्र के प्रिंट व , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुची डॉ वंदना शर्मा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी ने चैनल के शुभ आरंभ की बधाई व शुभ कामनाएं देते हुए STV INDIA NEWS चेयरमेन संदीप चौधरी व , STV INDIA NEWS एडिटर इन चीफ पत्रकार चंद्रपाल सिंह से कहा कि आप का चैनल जल्द ही नयी ऊंचाइयों को छूए और नए आयाम बनाए ऐसी मे ईशवर से कामना करुगी
पत्रकार समारोह 2025 व STV चैनल के प्रोमो की मौके पर जिले व क्षेत्र से पहुंचे, वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा आज तक संवाददाता प्रोग्राम में पहुंचे सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आप सभी लोग , निडरता, निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करिए और एक दूसरे का साथ दीजिए, यदि हम आज किसी के साथ खड़े हैं तो वह भी कल हमारे साथ जरूर खड़ा होगा
प्रोग्राम में आए सभी पत्रकार बंधुओ व अधिकारियों ने प्रोग्राम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जैसे प्रोग्राम की उम्मीद थी उससे बढ़कर प्रोग्राम को पाया
प्रोग्राम के अवसर पर मुकुल शर्मा आजतक, सुरेंद्र भाटी पंकज गुप्ता, नरेश शर्मा, आरके गौतम ,रविंदर गोड, मुकेश लोधी मोहित त्यागी, नितिन त्यागी, यतेंद्र त्यागी , रविंद्र लोधी, अमित, पंकज सिंधु हरपाल चौधरी सरदार सिंह, नीरज व कपिल चौधरी मौजूद रहे









