स्याना में शिक्षक के घर लाखों की चोरी, दीपावली की छुट्टी में चोरों ने बोला धावा

बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में दीपावली की छुट्टी पर शिक्षक के घर में चोरों ने धावा बोल दिया।
गणपति मैरिज गार्डन के पीछे स्थित कॉलोनी में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित शिक्षक दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव टप्पल गए हुए थे।
बताया जा रहा है कि पिछले दो महीनों में कॉलोनी में यह पांचवीं चोरी की वारदात है, जिससे कॉलोनीवासियों में भारी रोष है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

#BulandshahrNews #Siyana #ChoriKiGhatna #Diwali2025 #CrimeNews #STVIndiaNews #BulandshahrCrime #UPPolice #BreakingNews #TeacherHouseTheft

Translate »
Need Help?