सियाना – सठला मार्ग पर कचरे के पहाड़! बीमारियों का खतरा बढ़ा | Siyana Garbage Crisis Exposed | STV

सियाना (बुलंदशहर) के सठला मार्ग पर पिछले कई महीनों से पूरे इलाके का कचरा अनियंत्रित रूप से डंप किया जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ कचरे के विशाल ढेर लग चुके हैं, जिससे गुजरना भी मुश्किल हो गया है। बदबू, मच्छर और जहरीली गैसों से स्थानीय लोग और स्कूल जाते बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। कचरे से निकलने वाला दूषित पानी आसपास के हैंडपंप और नालों में मिल रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और पेट की गंभीर बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ गया है।
नगर पालिका और प्रशासन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। यह वीडियो सियाना की इस गंभीर समस्या को उजागर करता है ताकि जल्द से जल्द सफाई और समाधान हो सके।
अगर आप भी सियाना या आसपास के क्षेत्र से हैं तो इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि प्रशासन पर दबाव बने।
#SiyanaGarbage #SiyanaNews #BulandshahrNews #SwachhBharatFail
Location: सठला मार्ग, सियाना, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
वीडियो क्रेडिट: STV India News
#Siyana #SiyanaNews #SiyanaGarbage #Bulandshahr #BulandshahrNews #GarbageProblem #KachraCrisis #SwachhBharat #SwachhBharatFail #UttarPradesh #UPNews #SiyanaSathlaMarg #DengueDanger #SaveSiyana #LocalNews #GroundReport

Translate »
Need Help?