संभल: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 6 चोरी की बाइक बरामद | असमोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई | STV News

📍 संभल से बड़ी खबर
थाना असमोली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर चोर नौशाद पुत्र वहीद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

🗓️ घटना:
4 जुलाई 2025 को ग्राम भैसोड़ा निवासी मुनासिब की बाइक माया देवी कॉलेज के पास से चोरी हो गई थी। जांच के दौरान आरोपी की पहचान गांव के ही नौशाद के रूप में हुई, जिस पर 6 जुलाई को मुकदमा दर्ज हुआ।

👮‍♂️ पुलिस टीम की कार्रवाई:
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में बनी टीम ने 8 जुलाई को मालपुर पाकबड़ा रोड की एक झोपड़ी से आरोपी को गिरफ्तार किया।
🔍 आरोपी की निशानदेही पर अब्दुल रहमान के बंद पड़े मकान से 5 और बाइकें बरामद हुईं।

📌 महत्वपूर्ण तथ्य:
▪️ आरोपी पर अन्य जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज
▪️ वाहन चोरी की कई वारदातों में संलिप्त
▪️ पुलिस की सतर्कता से मिली बड़ी सफलता

📢 STV India News आपके लिए लाया है ज़मीनी हकीकत की रिपोर्टिंग। वीडियो को पूरा देखें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

#sambhalnews #stvindianews #vehicletheft #BikeChorGiraftaar #uppoliceaction #AsamoliPolice #crimenewsindia #breakingnewshindi #UPCrimeAlert #policesuccess

Translate »
Need Help?