शिवपुरी से बड़ी खबर!
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने 15 नवंबर को शिवपुरी वृत्त में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर दबिश दी।
कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और उपायुक्त आबकारी संदीप शर्मा के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
🔹 कार्रवाई का पूरा विवरण:
▶ नोहरीकला (बंजारों का डेरा),
▶ ग्राम कांकर (मोंगियों का डेरा),
▶ सतनवाड़ा समेत कई क्षेत्रों में दबिश
मौके से—
✔ 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त
✔ 1600 किलो गुड्ढलहान का सैंपल लेकर बाकी मौके पर नष्ट
✔ आबकारी अधिनियम 34(1) के तहत 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज
🔹 पुलिस विभाग का सहयोग
ग्राम कांकर और सतनवाड़ा में थाना प्रभारी सुनील राजपूत अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
🔹 ऑपरेशन में शामिल अधिकारी
वृत्त प्रभारी: डॉ. तीर्थराज भारद्वाज
उपनिरीक्षक: गौरव कोल, लोकेश बेवारिया
आरक्षक: सतीश, डोंगर सिंह, रितिक, मुकेश
सैनिक: रवि एवं सुमन
🔹 आबकारी विभाग की चेतावनी
👉 “अवैध शराब व नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी।”
📌 STV NEWS आपको दिखाता है सबसे तेज़ और सटीक खबरें।
#shivpurinews #exciseraid #illegalliquor #stvnews #madhyapradeshnews #ShivpuriPolice #excisedepartment #breakingnews #liquorraid #HandBhattiSharab #ShivpuriLive #mpnews










