भेरूंदा में नाले से मिला नवजात शिशु का भ्रूण, इलाके में सनसनी – जांच में जुटी पुलिस

भेरूंदा थाना क्षेत्र के मिलन गार्डन के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाले से नवजात शिशु का भ्रूण शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से भ्रूण को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के नर्सिंग होम्स और अस्पतालों में हाल ही में जन्मे बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि इस दर्दनाक घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

#भेरूंदा #नवजात_भ्रूण #CrimeNews #MPNews #BreakingNews #ShockingNews #Bharoonda #MilanGarden #PoliceInvestigation #NewbornCase #HindiNews #STVNews #CrimeUpdate #NewsAlert

Translate »
Need Help?