ब्लॉक प्रमुख की हत्या का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा#breakingnews #bulandshahrnews

बुलंदशहर के खुर्जा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी हत्याकांड का पुलिस और स्वाट टीम ने बड़ा खुलासा किया।
खुर्जा के सौंदा हबीबपुर मोड़ से दो आरोपी जवाहर और उसका बेटा विवेक गिरफ्तार हुए।
जांच में सामने आया कि 20 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में यह साजिश रची गई थी।
14/15 सितम्बर की रात गला रेतकर विनोद चौधरी की हत्या कर दी गई थी।
दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जिनका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।

👉 देखें पूरी रिपोर्ट में एसपी देहात तेजवीर सिंह की बाइट।

BulandshahrNews #VinodChaudhary #UPCrimeNews #Bulandshahr #Khujra #CrimeNews #BreakingNews #STVNews

Translate »
Need Help?