बुलंदशहर: स्याना में अतिक्रमण ने बनाई सड़क को मौत का रास्ता — पैदल जनता सर पर कफन बांध चलने को मजबूर

बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे में अतिक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क किनारे दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामान लगाकर पैदल यात्रियों के लिए खतरा बन चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही के कारण मुख्य सड़क संकरी होती जा रही है और पैदल चलना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
आंधी-तूफान और तेज रफ्तार वाहनों के बीच कई बार दुखद हादसे भी हो चुके हैं। एक पुराने मामले में परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की मौत भी ऐसे ही अतिक्रमण के कारण हुई थी। बावजूद इसके शासन-प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। जनता सवाल कर रही है — “कब हटेगा स्याना की सड़कों से अतिक्रमण?”

#Bulandshahr #Syana #BreakingNews #Encroachment #UPNews #RoadSafety #PublicIssue #AdministrationNegligence #STVIndiaNews #LocalNews #UttarPradesh

Translate »
Need Help?