“बुलंदशहर साइबर क्राइम: ऑनलाइन गेमिंग के जुनून में युवक ने पड़ोसी से उड़ाए 35 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार”

बुलंदशहर: ऑनलाइन गेमिंग का जुनून बना साइबर क्राइम, युवक ने पड़ोसी से उड़ाए 35 लाख रुपये

बुलंदशहर में ऑनलाइन गेमिंग के शौक ने एक युवक को साइबर अपराधी बना दिया। आरोपी ने चालाकी से अपने ही पड़ोसी को 35 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

14 हज़ार के लोन से शुरू हुई साजिश

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिपांशु ने पड़ोसी गुंजन कुमार गुप्ता को 14,000 रुपये का लोन दिलाने के बहाने उनके फोन में एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप इंस्टॉल कराया। इसी दौरान उसने उस ऐप का पासवर्ड अपने पास सुरक्षित कर लिया और धीरे-धीरे खाते से पैसे उड़ाने की योजना बनाई।

ऑनलाइन गेमिंग के लिए लाखों रुपये खर्च

पासवर्ड हाथ लगने के बाद आरोपी ने पड़ोसी के खाते से छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन करने शुरू किए और यह रकम सीधे अपने ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट में डालता रहा। देखते ही देखते यह रकम 35 लाख रुपये तक पहुंच गई।

पीड़ित के उड़े होश

जब पीड़ित गुंजन कुमार गुप्ता को खाते में अनियमित लेन-देन का पता चला, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत बुलंदशहर साइबर थाना पुलिस से की।

आरोपी गिरफ्तार, बरामदगी के प्रयास जारी

शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी दिपांशु को एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल उड़ाए गए पैसों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।

पुलिस की अपील

बुलंदशहर साइबर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक या पेमेंट ऐप का पासवर्ड, ओटीपी या पिन न बताएं। साथ ही, अपने मोबाइल में अनजान ऐप इंस्टॉल करने से पहले सावधानी जरूर बरतें।

Translate »
Need Help?