🚨 बुलंदशहर से बड़ी खबर 🚨
रामघाट क्षेत्र में मां वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस पर निकाली गई यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
👉 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं।
👉 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसपी देहात तेजवीर सिंह को जांच सौंपी है।
👉 यात्रा में तलवार लहराने के वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
👉 पुलिस का कहना है कि यह यात्रा बिना अनुमति निकाली गई थी और जुलूस में तलवारें भी लहराई गईं।
👉 हिदायत के बाद यात्रा को आगे बढ़वाया गया।
📌 आयोजकों का आरोप और पुलिस का जवाब – जानिए पूरी रिपोर्ट STV News पर।
#Bulandshahr #breakingnews #stvnews #upnews #BulandshahrPolice #RamghatNews #viralvideo2024 #uttarpradeshnews










