बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज़ (STV India News)
थाना पहासू क्षेत्र के कसूमी गांव में सोशल मीडिया पर मोबाइल कमेंट बाजी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मौके पर CO शिकारपुर और थाना पहासू प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है।
घायल को स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
📍 स्थान: गांव कसूमी, थाना पहासू, जिला बुलंदशहर
📡 रिपोर्ट: STV INDIA NEWS
🎙 Editing & Field Supervision: Director Operation — Ashish Chaudhary
#BulandshahrNews #Pahasu #BreakingNews #UPCrimeNews #BulandshahrBreaking #STVIndiaNews #ViolenceCase #PoliceInvestigation #SocialMediaComment #UPNews #AshishChaudhary #COShikarpur #crimeupdate










