🚨 बुलंदशहर से बड़ी खबर 🚨
नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
👉 पुलिस ने अनवर, उबैद और समीर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
👉 आरोपियों के पास से छीने गए कई मोबाइल फोन, 3 चाकू और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
👉 ये आरोपी लंबे समय से जनपद में मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
📌 पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से मोबाइल छिनैती की वारदातों पर रोक लगेगी।
📌 पूरी जानकारी ASP सिटी ऋजुल की बाइट में।
👉 पूरी रिपोर्ट देखिए STV News पर।
#bulandshahr #breakingnews #STVNews #MobileSnatching #CrimeNews #uppolice #bulandshahrcrime #bulandshahrnews #upnews










