उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जिले के सभी थाने अलर्ट मोड पर हैं और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने मोहर्रम के दौरान शांति बनाए रखने की अपील करते हुए साफ कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी, साइबर सेल और पैदल गश्त से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
📍 जानिए प्रशासन की पूरी तैयारी और एसपी देहात का बड़ा बयान इस रिपोर्ट में।
🎤 बाइट: डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी देहात
#bulandshahrnews #moharram2025 #UPPoliceAlert #SPTejveerSingh #BulandshahrSecurity #stvindianews #MoharramSecurity #upbreakingnews #ShantiSadbhaav #MoharramUpdates #cyberalerts #PolicePatrolling










