बुलंदशहर से बड़ी खबर
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के अलीगढ़ चुंगी में स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया।
इस घटना के बाद क्षत्रिय समाज में गहरा रोष फैल गया और लोगों ने चौराहे पर जाम लगाकर विरोध जताया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खुर्जा नगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
👉 देखिए पूरी रिपोर्ट STV India News पर।
🙏 महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रनायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं।
📌 जुड़े रहिए हर अपडेट के लिए STV India News के साथ।
#bulandshahrnews #maharanapratap #MurtiVivad #kshatriyasamaj #breakingnews #STVIndia #bulandshahr #uttarpradeshnews #hindusamaj #MurtiTodneWala #खुर्जा_नागर #STVIndiaNews










