बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। गंगा घाटों और कांवड़ मार्गों की सफाई हो चुकी है और बिजली के तार भी ऊंचे कर दिए गए हैं। प्रशासन और पुलिस सभी धर्मों के लोगों से लगातार संवाद कर रही है ताकि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।
DM श्रुति शर्मा ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
कल आयोजित होगी पीस कमेटी की अहम बैठक।
📢 वीडियो को Like करें, Share करें और अपनी राय Comment में बताएं।
#bulandshahrnews
#KavadYatra2025
#moharram2025
#ShrutiSharmaDm
#peaceappeal
#upnews
#festivalsafety
#BulandshahrUpdates
#पीसकमेटी
#कांवड़यात्रा
#मोहर्रम
#जिला_प्रशासन










