बुलंदशहर जिले के खुर्जा से बड़ी खबर सामने आई है।
घरेलू कलह से परेशान विवाहिता अंजली ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर कॉलोनी की है।
मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व अलीगढ़ निवासी पंकज से हुई थी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#bulandshahrnews #KhujraBreaking #domesticviolenceact #SuicideCase #uppolice #bulandshahr #khujranews #forensicreport #uttarpradeshnews #stvnews










