बुलंदशहर: बाजार में भिड़े आवारा सांड, भगदड़ मचने से कई लोग घायल — वीडियो वायरल

बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र के अलीगढ़ चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो आवारा सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक होमगार्ड समेत कई लोग घायल हो गए और कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं — क्योंकि इन सांडों को समय पर गौशाला नहीं भेजा गया।
📍स्थान: कस्बा पहासू, जिला बुलंदशहर
🎙️ बाइट: घायल होमगार्ड | प्रत्यक्षदर्शी

#BulandshahrNews #BreakingNews #Pahasu #UPNews #AawaraSaanD #ViralVideo #STVNews #Bulandshahr #RoadAccident #SaanDKaHungama #PublicSafety #UPBreaking

Translate »
Need Help?