बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां ग्राम प्रधान चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर बरमंदपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस हिंसक झड़प में वर्तमान प्रधान कुलदीप गुर्जर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि पूर्व प्रधान रणवीर और उसके समर्थकों ने धारदार हथियारों से खेत में पानी लगाने के दौरान हमला किया। घायलों को गुलावठी CHC में भर्ती कराया गया है। मामला थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र का है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
👉 घटना की पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें। STV INDIA NEWS को सब्सक्राइब करें और अपडेट्स पाएं।
#bulandshahrnews #BermandpurFight #GraminRanjish #upnews #stvindianews #KuldeepGurjar #RanveerAttack #politicalviolence #gulawathi #breakingnews #yogisarkar #uppolice










