बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट से तारीख़ कर लौट रही महिला पूजा की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
जाँच में सामने आया कि पति हरीश शर्मा ने ही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर्स को सुपारी दी थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और कई मुकदमों में तनाव के चलते हरीश ने पत्नी की हत्या की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक हत्या का सौदा 3.5 लाख रुपये में तय हुआ था, जिसमें 80 हज़ार एडवांस दिया गया था। घटना वाले दिन कोर्ट से लौटते वक्त पति ने ही सुपारी किलर्स को पत्नी की पहचान कराई, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हरीश, संतोष, रजत और ब्रज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 1 तमंचा, 2 चाकू, 1 मोटरसाइकिल और ₹20,000 नकद भी बरामद किए गए हैं।
थाना नगर कोतवाली पुलिस ने इस सनसनीखेज पत्नी हत्या सुपारी कांड का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
#bulandshahrnews #BreakingNews #crimenews #SupraariKilling #bulandshahrcrime #uppolice #upnews #murdercases










