बुलंदशहर: दलदल में फंसकर किशोर की दर्दनाक मौत | बेनीपुर गांव का मामला

बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के बेनीपुर गांव में बड़ा हादसा।
हाईवे किनारे पानी में बनी दलदल में फंसकर किशोर विकास की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, विकास अपने दोस्तों के साथ गेंद खेल रहा था। गेंद पानी में चली गई, जिसे निकालने के लिए वह पानी में उतरा।
दलदल में फंसने के बाद वह गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सका और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।
मृतक विकास परिवार में सबसे बड़ा बेटा था, उसके एक भाई और तीन बहनें हैं।
गरीब परिवार टूटे-फूटे मकान में गुजर-बसर कर रहा है।
हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।

#BulandshahrNews #BreakingNews #Bulandshahr #UttarPradesh #CrimeNews #BulandshahrBreaking #DalDal #BulandshahrToday #STVNews #AccidentNews

Translate »
Need Help?