बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज़
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट पर सिलेंडर से भरे ट्रक और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर चालक परवेज (कोलकाता निवासी) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक की टंकी से डीजल और सिलेंडर सड़क पर फैल गए, जिससे बड़ी घटना की आशंका बन गई।
पुलिस व एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रैफिक रोककर वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम ने सड़क पर फैले डीजल को तेज पानी की धार से साफ किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।
STV India News पर जुड़ें ताज़ा और भरोसेमंद अपडेट्स के लिए।
#bulandshahr
#sikandrabad
#STVIndiaNews
#roadaccidentnews
#truckaccidentlawyers
#breakingnews
#DieselSpill
#upnews
#firebrigade
#NHAccident
#ContainerCrash










