बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अगवाल कट से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली से नरथल कासगंज जा रही रोडवेज बस सवारियां उतार रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे खुर्जा जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस में कुल 21 यात्री सवार थे जिनमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही खुर्जा एसडीएम प्रतीक्षा पांडे मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का जायजा लिया। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार के खौफनाक नतीजों को सामने ला दिया है।
👉 पूरी जानकारी के लिए जुड़ें हमारे साथ।
#bulandshahrnews #KhurjaAccident #roadwaysbus #roadaccidentnews #upnews #breakingnews #khurja #bulandshahr










