बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। पुलिस की गोली से लुटेरा सोनू सक्सेना घायल हुआ, जबकि उसका साथी अंकित गिरफ्तार। दोनों पर कई थानों में संगीन केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण, तमंचा और कार बरामद की है। मुठभेड़ मुंडाखेड़ा नहर के पास हुई।
👉 बयान – पूर्णिमा सिंह (सीओ खुर्जा)
#Bulandshahr #KhurjaEncounter #UPEcrime #PoliceEncounter #BulandshahrNews #STVNews #CrimeNews #UttarPradesh #BreakingNews #KhurjaPolice










