बुलंदशहर की तहसील सिकंदराबाद से बड़ी खबर सामने आई है। खनन माफियाओं से सांठगांठ और अभद्रता के आरोप में एसडीएम सिकंदराबाद के अर्दली अजीत कुमार को पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव सूबरा में अवैध मिट्टी का खनन पकड़ने गई सदर तहसील की टीम से आरोपी अर्दली ने खनन माफियाओं के फोन से ही नायब तहसीलदार व उनकी टीम के साथ अभद्रता की। मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद एसडीएम दीपक पाल ने अर्दली को कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भी की है। यह मामला खनन माफियाओं और प्रशासन के बीच साठगांठ की ओर इशारा करता है।
#बुलंदशहर #खननमाफिया #खनन #BreakingNews #UPNews #सिकंदराबाद #SDM #STVNews #MiningMafia #Corruption










