बुलंदशहर: कैब लूट का विरोध करने पर ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

🚨 बुलंदशहर से सनसनीखेज खुलासा 🚨

थाना छतारी क्षेत्र में कैब ड्राइवर अजीत का गला कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है।

👉 जांच में सामने आया कि कुलदीप और मोनू ने ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर के लिए अजीत की कैब बुक की थी।
👉 कैब लूटने की कोशिश के दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने अजीत की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
👉 हत्या के बाद आरोपी कैब लेकर फरार हो गए।
👉 मृतक अजीत फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला था, जबकि परिवार ने गांव के चार लोगों पर तहरीर दी थी।
👉 मगर एफआईआर में नामजद चारों लोगों का इस हत्या से कोई संबंध नहीं निकला।

📌 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर केस का खुलासा किया।
📌 पूरा मामला सुनिए एसपी देहात तेजवीर सिंह से।

👉 पूरी रिपोर्ट STV News पर।

#bulandshahr #breakingnews #stvnews #upnews #crimenews #CabDriverMurder #bulandshahrcrime #uppolice #TejveerSingh #bulandshahrbreaking

Translate »
Need Help?