बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश:
36 वर्षीय औरंगाबाद निवासी महिला के साथ नोएडा निवासी युवक द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़िता और आरोपी की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद नोएडा बुलाकर आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया।
18 मई को वीडियो वायरल होने पर महिला ने आरोपी से संपर्क किया तो युवक ने वीडियो हटाने के बदले उसे नशीला पदार्थ देकर कई बार रेप किया।
महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर बुलंदशहर पहुंची और पति के साथ एसएसपी से शिकायत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी महिला के पति ने न्याय की गुहार लगाई थी।
अब एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ औरंगाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
📍 लोकेशन: बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
📌 पीड़िता: 6 बच्चों की मां, उम्र 36 वर्ष
📌 आरोपी: नोएडा निवासी युवक
📆 घटना की तिथि: 18 मई के बाद की आपराधिक गतिविधियां
STV India News पर ऐसी ही बड़ी और गंभीर खबरों के लिए जुड़े रहिए।
#bulandshahr
#noidacrime
#InstagramBlackmail
#stvindianews
#yogiadityanath
#womensafety
#justiceforvictims
#breakingnews
#upnews
#crimeagainstwomen










