बुलंदशहर: आरटीओ विभाग की लापरवाही से खतरे में जान! डग्गामार वाहनों पर सवारियों की जान जोखिम में 🚨

🚨 बुलंदशहर से बड़ी खबर — आरटीओ विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!
डग्गामार वाहनों की छतों पर बैठे यात्रियों का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुलंदशहर-दिल्ली-बदायूं हाईवे पर खुलेआम दौड़ रहे इन वाहनों से यात्रियों की जान खतरे में है, जबकि आरटीओ विभाग अनजान बना बैठा है।

👉 स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरटीओ विभाग और वाहन स्वामियों की मिलीभगत से यह अवैध परिवहन फल-फूल रहा है।
अब सवाल ये है कि आखिर कब जागेगा प्रशासन?

📍स्थान: बुलंदशहर-दिल्ली-बदायूं हाईवे
📅 रिपोर्ट: STV India News

🗣️ रिपोर्ट: STV India News
🎥 प्रोडक्शन: Director Operation – Ashish Chaudhary

#bulandshahrnews #RTONeglience #DaggaMarVehicles #stvindianews #bulandshahrlive #HighwayDanger #ashishchaudhary #BulandshahrAccident #roadsafety #RTODepartment #illegaltransport #breakingnews #bulandshahrupdate

Translate »
Need Help?