बदायूं: खेत पर गए युवक को संदिग्ध हालात में लगी गोली, हालत गंभीर

बदायूं जिले से बड़ी खबर सामने आई है। उघैती थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पिपरी गांव में खेत पर गए एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोली accidental थी या किसी ने जानबूझकर फायरिंग की। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।

#budaunnews #breakingnews #crimenews #upnews #BudaunCrimE #policeinvestigation #stvindianews

Translate »
Need Help?