नेशनल हाईवे पर मौत से टक्कर, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई इको कार

बुलंदशहर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर

नेशनल हाईवे पर इको कार और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में इको कार सवार तीन लोगों की मौत।

हादसे में इको सवार कई लोग बताये जा रहे हैं घायल, इको के उड़े पडखच्चे

सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पाइप लदे ट्रैक्टर ट्राली से तेज रफ्तार इको के टकराने से हुआ दर्दनाक हादसा।

प्लास्टिक पाइप से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने के बाद ट्राली से टकराई थी इको कार

मृतक इको सवार दादरी की ओर से जा रहे थे खुर्जा की तरफ।

सिकंदराबाद कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।

ब्यूरो रिर्पोट
#bulandshahr #sandeepchaudhary #socialwelfare

Translate »
Need Help?