ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
दुबग्गा नवीन सब्जी मंडी के अंदर भीषण बदबूदार गंदगी के लगे हैं पहाड़
दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर 6 से महीने से खुला मैनहोल पल्लेदार मजदूर खुले मैनहोल में 20से25 लोग गिरकर हो चुके हैं चुटीले
दुबग्गा मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था करवाने में नाकाम स्वच्छता मिशन की दुबग्गा सब्जी मंडी अधिकारी कर्मचारी उड़वा रहे हैं धज्जियां
दुबग्गा सब्जी मंडी के अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम जॉन 6 अधिकारियों पर झड़ते हैं पल्ला
दुबग्गा मंडी समिति अधिकारियों का कहना है नगर निगम का नाला साफ न होने के कारण सब्जी मंडी का गंदा नाली का पानी बाहर नहीं निकल पाता
दुबग्गा सब्जी मंडी में सालाना करोड़ रुपए का होता है सफाई व्यवस्था का ठेका मगर सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था के नाम पर होती है खानापूर्ति
दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर नली और सीवर सारे के सारे चौंक पड़े हैं नालियां गंदगी से लबालब भरी हुई है पल रहे हैं गंदी नाली में डेंगू मच्छर
नगर निगम जोन 6 अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार सब्जी मंडी के अंदर भीषण गंदगी को देखते हुए दुबग्गा सब्जी मंडी पर कार्रवाई न करते हुए किसी भयंकर बीमारी होने का इंतजार कर रहे हैं नगर निगम के अधिकारी दूसरा विभाग बात कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं गंदगी इसीलिए शढ़ती रहती है
नगर निगम जॉन 6 अधिकारी दुबग्गा सब्जी मंडी से हाउस टैक्स वसूलने में भी नाकाम साबित नजर आ रहे हैं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी हाउस टैक्स संबंधित राजस्व वसूली को पहुंचा रहे हैं बड़ा नुकसान
दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर सूत्रों दूसरों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है सब्जी मंडी का सफाई व्यवस्था का ठेका करोड़ों रुपए का लेकर दूसरे लोगों को पेटी पर देकर 10 से 12 लेबरों से काम कराया जाता है जबकि मंडी परिषद द्वारा की 30 लेबर सफाई व्यवस्था होती ठेके में तय है
नगर निगम जॉन 6 के जिम्मेदार अधिकारी दुबग्गा सब्जी मंडी की भीषण गंदगी को देखकर अनदेखा कर देते हैं
दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर सफाई कर्मी जितनी भी गंदगी को साफ करते हैं दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर डंप कर देते हैं कूड़े के ढेर को बना दिया है गंदगी का पहाड़ सब्जी मंडी की गंदगी सब्जी मंडी के अंदर शढ़ती रहती है फैलती रहती है बदबूदार प्रदूषण दुबग्गा सब्जी मंडी की गंदगी को नहीं डलवाया जाता नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़ा प्लांट में
दुबग्गा सब्जी मंडी की गंदगी हमेशा सब्जी मंडी के अंदर बनी रहती है जिसके चलते भयंकर बीमारियां फैल सकती है मलेरिया चिकनगुनिया अन्य किस्म की गंदगी के प्रदूषण के कीटाणु से बच्चों में फैल सकती है भयंकर बीमारियां
फिर भी नगर निगम जॉन 6 के अधिकारी कर्मचारी जोनल अधिकारी अनजान बने बैठे हैं दुबग्गा नवीन सब्जी मंडी समिति के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रीय मोहल्ले वासी मासूम बच्चे भुगत सकते हैं सकते हैं भीषण गंदगी के चलते पढ़ सकते हैं बीमार










