बुलंदशहर- थाना अहमदगढ़ इलाके में पति के लिए कैंसर की दवा लेने के लिए आई महिला के साथ ढोंगी बाबा ने किया दुष्कर्म का प्रयास।
थाना अहमदगढ़ इलाके के गांव में करता था ये ढोंगी बाबा कैंसर का इलाज।
इस ढोगी बाबा ने महिला को ऊपर कमरे में बुलाकर किया महिला से किया दुष्कर्म प्रयास।
पीड़ित महिला ने रो-रो कर सुनाई पुलिस को अपनी आप बीती ।
अहमदगढ़ पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ढोंगी बाबा को किया गिरफ्तार।
इतना ही नहीं ढोंगी बाबा एक वीडियो में जेल से आने के बाद कोतवाल को दे रहा है सबक सिखाने की धमकी,
इससे पहले भी ये ढोंगी बाबा अवैध तमंचा रखने के मामले में जा चुका है जेल।
बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र की घटना।










